नीमच। दिनांक 18 जुलाई को जीरन नगर परिषद् की एक अस्थाई देनिक वेतन भोगी सफाईकर्मी महिला द्वारा नगर में सफाई निरिक्षण के दौरान जीरन नगर परिषद् के स्थाई कर्मी दरोगा के पद पर कार्यरत कैलाशचन्द्र भट्ट पिता कमलाशंकर भट्ट पर पूर्व नियोजित तरीके से साजिश कर मारपीट की गई ओर उसका विडियों भी सोश्यल मिडिया पर उनके द्वारा बनाकर वायरल किया गया। इस मामले की जानकारी द्वारोगा द्वारा सी.एम.ओ. नगर परिषद् जीरन को दी गई जिस पर नगर परिषद् अध्यक्ष, उपाध्याक्ष, सी.एम.ओ., पार्षदगण, कार्यलयीन कर्मचारीगण द्वारा उक्त महिला के खिलाफ कार्यवाही हेतु एक आवेदन जन प्रतिनिधी कर्मचारी के साथ सी.एम.ओ. ने थाना प्रभारी को दिया ओर विडियों फुटेज भी साथ में दिये जिसमें स्पष्ट है कि उक्त पिड़ित दरोगा पर महिला द्वारा चपलों से हमला कर रही है। लेकिन दरोगा ने अपनी मानवीयता का परिचय देते हुवें। उक्त महिला के हमले का कोई जवाब ना देकर वहां से जाना ही उचित समझा इस पर महिला ने धमकी भरे शब्दों में उस पर असत्य आरोप लगाकर उसकी छवी को धुमिल करने का लगातार प्रयास किया गया है। आपको बता दे कि कैलाश भट्ट नगर परिषद् में दरोगा के पर कार्यरत है और शासन के स्वछता मिशन के अन्तर्गत स्वछता का कार्य देखते है। उक्त महिला द्वारा सुनियोजित साजिश के अन्तर्गत उन्हें दरोगा पद से हटाने एवं छवि धुमिल करने के लिये ननगदंत बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें मानसिक तनाव दिया जा रहा है। और विभिन्न संगठनों द्वारा उनके उपर असत्य कार्यवाही करवाने के लिये ज्ञापन दिये जा रहे है। उक्त महिला द्वारा पूर्व में भी जीरन नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ बदसलुकि के आरोप लग चुके है। पार्षद महिला की शिकायत पर उक्त महिला ने माफी नामा नगर परिषद् में प्रस्तुत करने पर पूनः कार्य पर सी.एम.ओ. द्वारा रखा गया था। उक्त महिला आदतन कार्य में अनुशासन हीनता और बार-बार गलत आरोप लगाकर छवि खराब करना चाहती है। और उसी तारतम्य में उक्त महिला द्वारा मारपीट कर उसका विडियों वायरल कर अपराध किया गया है। जिसमें उक्त महिला के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाना न्यायोचित है। ज्ञापन के दौरान मारु ओदित्य जोधपुरा ब्राह्मण समिति, सकल ब्राह्मण कल्याण समिति, भादवामाता धर्मशाला समिति एवं जोधपुर ब्राह्मण समाज जीरन के सैकड़ो ब्राम्हण समाजजन पुरुष और महिलाएं ज्ञापन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।