KHABAR : रामपुरा नगर के समीप खिमला प्लांट में पश्चिम बंगाल से काम करने आए युवक की सुबह मिली तैरती हुई लाश, क्षेत्र में फेली सनसनी, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 26, 2024, 6:19 pm Technology

रामपुरा। नगर के समीप खिमला प्लांट में चल रहे कार्य में मजदुरी करने आए एक युवक की आज सुबह तैरती लाश मिली। थाना रामपुरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकरा उराव पिता बुधवा उराव आदिवासी उम्र 24 वर्ष से निवासी एक नंबर लाइन ग्राम मोरे जिला जलपाईगुड़ी ( पश्चिम बंगाल) का होकर आज प्रातः उसकी लाश ग्राम अल्हेड बेक वाटर गांधी सागर बांध मैं तैरती हुई मिली। सूचना मिलने पर रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची, लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु रामपुरा शासकीय चिकित्सालय लाया गया, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। ज्ञात रहे उक्त युवक दिनांक 23 जुलाई को ही मजदूरी हेतु खिमला प्लांट में आया था, और आज उसकी तैरती हुई लाश मिली। हलाकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });