रामपुरा। नगर व क्षेत्र में आज झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे, वही नगर में भी तेज बारिश के चलते मुख्य बाजार की दुकानों तक पानी का बहाव पहुंच गया था, आज प्रातः से ही बारिश रिमझिम बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई जो कुछ ही समय में तेज बारिश के रूप में दोपहर तक चलती रही। आज इस तेज बारिश के चलते नगर के समीप प्रसिद्ध केदारेश्वर महादेव मंदिर पर भी इंद्रदेव द्वारा जलाभिषेक हुवा और भगवान भोलेनाथ जल मग्न हुए। कुल मिलाकर आज की बारिश से गर्मी से राहत मिली वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे।