जिला मन्दसौर में गुम ईन्सान एवं नाबालिक बच्चो की दस्तयाबी के लिये अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा अपह्त / बालक बालिकाओ की दस्तयाबी के लिये लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, नरेन्द्र सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के निर्देशन एवं थाना प्रभारी पिपलियामण्डी निरी. नीरज सारवान के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता । घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 30.06.2024 को फरियादिया रेखाबाई पति दिनेश आर्य निवासी झोपडपट्टी पिपलियामंडी ने अपनी नाबालिक लडकी के घर से बिना बताये कही चली जाने पर थाना पिपलियामंडी पर रिपोर्ट की थी जिस पर थाना पिपलियामंडी पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत करवाकर अपराध क्रमांक 155/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा घटना की गंभीरता को समझते हुवे थाना प्रभारी पिपलियामंडी व चौकी प्रभारी पिपलियामंडी को विशेष टीम गठीत कर बालिका की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया जिसके पालन में थाना पिपलियामंडी की टीम द्वारा दौराने विवेचना करीब आधा दर्जन से अधिक संदेहियो से पुछताछ की गई परन्तु अपता बालिका की कोई जानकारी नही मिल पाई पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल मंदसौर से तकनीकि सहयोग प्राप्त कर दिनांक 26/07/2024 को बालिका को बडोदरा गुजरात से आरोपीगण के कब्जे से दस्तयाब किया जाकर आरोपीगण महेन्द्र उर्फ गोलु पिता पर्वतसिंह राजपुत निवासी झोपडपट्टी पिपलियामंडी, मनाहेम उर्फ मनिष पिता योहान क्रिश्चियन निवासी बडोदरा गुजरात तथा अपराध में संलिप्त एक महिला आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विवेचना कार्य जारी है। सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरी. नीरज सारवान, उनि रितेश नागर, उनि इन्दु इवने, आर 697 वाजिद खान, म.आर 893 शिल्पा यादव, म.आर 521 सपना जाट, म.आर 894 दुर्गा कुवंर राठौड, आर चालक 752 सुन्दर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।