टेड़ेश्वर महादेव मित्र मंडल द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन 5 अगस्त 2024 सावन सोमवार को श्री नीलकंठ महादेव से श्री टेड़ेश्वर महादेव मंदिर नीमच सिटी तक किया जा रहा है मित्र मंडल के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि टेड़ेश्वर महादेव मित्र मंडल द्वारा इस वर्ष चतुर्थ कावड़ यात्रा निकालि जाएगी जो की नीलकंठ महादेव से प्रारंभ होगी और 17 किलोमीटर का सफर तय कर नीमच के उपनगर नीमच सिटी स्थित टेड़ेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन किया जाएगायात्रा के समापन पश्चात नीलकंठ महादेव से लाए गए पवित्र जल से भगवान टेड़ेश्वर महादेव का जला अभिषेक कर प्रसाद वितरण किया जाएगा