मनासा। उप वन मंडल अधिकारी मनासा आरआर परमार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी मनासा शाश्वत द्विवेदी को दिनांक 28/07/ 2024 सुबह 7 बजे फकरुद्दीन निवासी मातारुंडी से दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि गांव मातारुंडी में फकरुद्दीन पिता निसार खान के कद्दू के खेत में अजगर है। वन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। रेस्क्यू टीम ने गीले खेत में कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू करने में सफलता पाई। अजगर लगभग 12-15 फीट लंबा एवं 20-25 किलो वजनी तथा पूर्णतः स्वस्थ था। रेस्क्यू के बाद अजगर को प्राकृतिक ग्रह वास जंगल में छोड़ा गया। रेस्क्यू कार्य मे रेस्क्यू दल में महेश पाटीदार, बीट प्रभारी मनासा एवं रावतपुरा, मिट्ठू सिंह चंद्रावत बिट प्रभारी परदा एवं शासकीय वाहन उड़नदस्ता चालक प्रेम सिंह गौड़ एवं ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।