KHABAR : नीमच के जय कुमावत ने केन्द्रीय विद्यालय रिजनल जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर किया शानदार प्रदर्शन, राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता हेतु हुआ चयन, पढ़े खबर

July 29, 2024, 5:20 pm Technology

नीमच - केन्द्रीय विद्यालय भोपाल रिजनल जूडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 से 29 जुलाई 2024 तक केन्द्रीय विद्यालय महू में किया गया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों कें चयनीत खिलाड़ियों ने भाग लिया । इसमें केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 नीमच के चयनीत 2 खिलाड़ियां ने दल प्रबन्धक बी.एल. मीणा के निर्देन में भाग लेते हुए 1 स्वर्ण पदक एंव 1कास्य पदक जीत कर शत प्रतिशत सफलता अर्जित की । बालक 14 वर्ष आयु समुह के 35 कि.गा. वजन समुह में जय कुमावत ने अपने सभी मुकाबले जीत कर स्वर्ण पदक अर्जित किया एंव 30 कि.गा. वजन समुह में हिमान्शु रावत ने कास्य पदक अर्जित किया। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी- जय कुमावत पिता भरत सिंह कुमावत कास्य पदक विजेता खिलाड़ी- हिमान्शु रावत पिता जितेन्द्र रावत केन्द्रीय विद्यालय भोपाल रिजनल जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के आधार पर जय कुमावत का चयन राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता जो कि दिनांक 10 से 14 सितम्बर 2024 तक दिल्ली में आयोजित होगी के लिए हुआ है। जय कुमावत को पदक जीतने पर एंव राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयनीत होने पर केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 नीमच के प्राचार्य प्रियदर्शन गर्ग ,खेल शिक्षक अनील यादव , बाबूराम छैत्री , शिक्षक बी.एल. मीणा, एल.एस.मीणा सहीत समस्त स्टाफ सदस्यो एंव परिजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });