कुकड़ेश्वर नगर के राजाधिराज सहस्त्र मुकेश्वर महादेव मंदिर पर पवित्र सावन मास के द्वितीय सोमवार को कुकड़ेश्वर के सहस्त्र मुक्तेश्वर भोलेनाथ मंदिर पर प्रातः काल से शिवालय पर चलते रहे पूजा पाठ अभिषेक रुद्राभिषेक महामृत्युंजय जाप एवं भक्तों का दिनभर जमावड़ा लग रहा महिलाओं ने भजन कीर्तन का आनंद लिया बुआ जी माली ने बताया भोलेनाथ ने इंद्रदेव को मनाया और जो अच्छी बारिश कि मेहरबानी हुई नगर का बड़ा तालाब 80 परसेंट भर गया उसकी खुशी जाहिर करने के लिए महिलाओं ने भजन कीर्तन का आयोजन किया