KHABAR : अजाक्स ब्लॉक जावद ने विभिन्न मांगों को लेकर सोपा ज्ञापन, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 29, 2024, 6:44 pm Technology

अजाक्स के प्रांतीय कार्यालय भोपाल से प्राप्त निदेशानुसार छात्र-छात्राओं युवाओं के भविष्य के लिए एवं कर्मचारी हितों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया। जावद में जावद ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल आर्य के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन में मांग की गई की पदोन्नति में आरक्षण हेतु श्री मनोज गोरकेला स्पेशल कॉन्सिल मध्य प्रदेश द्वारा तैयार पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू करने, रिक्त बैकलॉग पदों पर भर्ती करने,न्यायिक सेवाओं में पूर्व की भांति आरक्षण लागू करने,उच्च पदों का प्रभार वरिष्ठता के आधार पर आरक्षण रोस्टर के अनुसार देने,आउटसोर्स प्रथा समाप्त कर नियमित नियुक्ति देने, छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान प्रत्येक माह की 10 तारीख तक करने, प्रत्येक तहसील मे 500, ब्लॉक मे 1000 जिले मे 5000, संभाग मे 10,000 एवं राजधानी में 20,000 की संख्या के छात्रावास खोलने, अन्य राज्यों की भांति लोक सेवकों के हित मे पुरानी पेंशन लागू करने की मांगो को लेकर प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर रैली निकाल कर ज्ञापन दिया गया। जावद में तहसीलदार मेडम को ज्ञापन देते समय अजाक्स जिला उपाध्यक्ष विनोद मेघवाल ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल आर्य कार्यकारिणी के सदस्य देव प्रकाश रेगर,, गोपाल रेगर,, प्रकाश जटिया,, देवीलाल मेघवाल, सुनील राजौरा, कँहेया लाल परमार, समाज सेवी माधवलाल मेघवाल, रवि यादव,सोनू यादव, चतुर्भुज यादव यशपाल भटेवरा, प्रहलाद डांगी, वर्दीचंद,,लोकेश खराडी, प्रदीप खराडीआदि अन्य उपस्थित थे। ज्ञापन का वचन विनोद मेघवाल ने किया एवं आभार मदन लाल आर्य ने माना।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });