KHABR : हाड़ी पिपलिया के समीप तालाब में मिला 15 वर्षीय बालक का शव, घर से स्कूल की बोलकर निकला, दोपहर बाद नही पहुंचा स्कूल, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 29, 2024, 6:51 pm Technology

मनासा। सोमवार को ग्राम पिपलिया के समीप बस स्टेंड के पास बने तालाब में एक 15 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। उक्त बालक घर से सुबह परिजनो द्वारा दिलाई गई स्कूल की नई ड्रेस पहनकर स्कूल जाने की बोलकर निकला था। दोपहर की छुट्टी में 2 बजे बाद जब बालक स्कूल नहीं पहुंचा इस और स्कूल प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। कुछ ही देर बाद देर शाम जब तालाब के पानी में उक्त बालक का शव पानी पर तैरता लोगो को दिखाई दिया तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी अनुसार नया मालाहेड़ा निवासी अभिषेक उर्फ रोहित पिता मुरली मेघवाल उम्र 15 वर्ष जो कक्षा 6 टी का छात्र है। सोमवार सुबह घर से स्कूल की नई ड्रेस पहनकर हाड़ी पिपलिया के शासकीय स्कूल में पढ़ने के लिए निकला। दोपहर बाद स्कूल से कुछ दूरी पर बने तालाब में उक्त बालक का शव मिलने पर परिजन और मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों की मदद से बालक के शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मनासा के शासकीय अस्पताल में भिजवाया जहां पर उक्त बालक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });