KHABAR : जनसुनवाई में पहुंचे वार्ड नंबर 08 गणपति नगरवासी कलेक्टर से किया निवेदन, बारिश के पानी की निकासी व सीसी रोड बनवाने की बात और नपाध्यक्ष प्रतिनिधि को भी कराया समस्याओं से अवगत, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 30, 2024, 5:33 pm Technology

आज जनसुनवाई में पहुंचे वार्ड नंबर 08 गणपति नगर वासी, कलेक्टर ने उपस्थित डूडा अधिकारी को दिए समस्या का निदान करवाने के निर्देश। डूडा अधिकारी ने मौके पर उपस्थित सीएमओ को दिए निर्देश। रहवासियों ने बारिश के पानी की निकासी करवाने की बात कही, सीसी रोड बनवाने की बात की, व्याप्त कीचड़ से निजात दिलाने हेतु वहां चूरी डलवाने को बात कही थी। वही रहवासियों ने कलेक्टर व डूडा अधिकारी को समस्या बताते समय यह भी कहा कि जब तक समस्या का निदान नहीं हो जाता तब तक क्षेत्र में नाव चलाई जाए। डूडा अधिकारी ने समस्या की गंभीरता पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ को निर्देश दिए। इस अवसर पर अनेक रहवासी उपस्थित थे। रहवासियों ने कलेक्टर व डूडा अधिकारी के समक्ष समस्या का निदान नहीं हो जाता और जब तक बारिश का पानी तालाब के रूप में भरा रहे तब तक क्षेत्र में नाव चलाने की भी मांग रखी। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि से भी मिले रहवासी मंगलवार को ही कलेक्टर कार्यालय से रहवासी सीधे नगर पालिका के सामने चंद्रभंवर जन सेवा केंद्र पहुंचे जहां नपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चोपड़ा व गौरव चोपड़ा से मुलाकात की और वस्तु स्थिति से अवगत करवाया जिस पर मौके पर ही नपा अधिकारियों को बुलवाकर आवश्यक निर्देश दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });