कांग्रेस ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि वे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लगातार मिलने का समय मांग रहे हैं लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सात मंगलवार हो गए हैं जब वो लगातार कृषि मंत्री से मुलाक़ात के लिए समय मांग रहे हैं लेकिन उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान प्रत्येक मंगलवार को किसानों से मुलाक़ात करते हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों से जो वादे किए थे, वो उन्हें पूरा नहीं कर रही है। इसी के साथ वो तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी मध्य प्रदेश के किसानों के साथ वादाखिलाफी और धोखा देने का आरोप लगा रही है।