नीमच। पटवा एकेडमी के छात्रों ने उदयपुर में आयोजित महाराणा प्रताप कप सीजन 3 ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप मे प्रतिभागी के रूप मे हिस्सा लिया। समस्त छात्रों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया दिया गया। रोशन गुर्जर, स्वदेश, सुजल काला द्वारा गोल्ड मेडल हासिल किया, वही विनय व्यास, मानस पटीदार, शानु नागदा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कांस्य पदक की सुची मे भबिष्य पाटीदार, निश्चय पाटीदार, अभिषेक पाटीदार, युवराज पाटीदार, पवन बंजारा, जियांश पाटीदार, लक्ष्यराज सिंह, पीयुष जाट, सिद्धार्थ राठौर, युक्तथार्थ, जलज रेगर ने अपना कब्जा जमाया। टीम वर्क से ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर विद्यालय एवं माता पिता को गौरवान्वित किया। विद्यालय परिवार सभी छात्रों को उनकी जीत पर बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना करता है। प्रधानाचार्यएच एस गाड़े द्वारा सभी छात्रों को सम्मानित किया गया।