नीमच। म.प्र. शासन द्वारा कोविड-19 से पूर्व संचालित दीनदयाल रसोई योजना का संचालन नीमच में सन् 2018 से नगरपालिका परिषद् नीमच के तत्वावधान में भारत विकास परिषद् की स्वामी विवेकानंद शाखा द्वारा सफलतापूर्वक प्रायवेट बस स्टेंड पर किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन करीब 200 हितग्राही मात्र 5 रूपये में टेबल-कुर्सी पर बैठकर पौष्टिक भोजन कर अपना पेट भर रहे हैं। नगरपालिका परिषद् नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा की उपस्थिति में दीनदयाल रसोई योजना के संचालन की समीक्षा की गई, जिसमें भारत विकास परिषद् की स्वामी विवेकानंद शाखा की व्यवस्था को सराहा गया। समय-समय पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा सहितअनेक जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों द्वारा यहां का अवलोकन कर यहां उपलब्ध सुविधाओं व गुणवत्तापूर्ण भोजन की सराहना की गई है। दीनदयाल रसोई योजना के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे भारत विकास परिषद् की विवेकानंद शाखा के पदाधिकारी श्री प्रवीण अरोंदेकर व श्री वीरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि प्रायवेट बस स्टेंड स्थित दीनदयाल रसोईघर पर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को मात्र 5 रूपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यहां भोजन उपलब्ध कराने का समय प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं व शहर के नागरिकों द्वारा अनेक बार सेवा गतिविधि के तहत अथवा अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति में भी यहां से निर्धारित दर वाले कूपन प्राप्त कर यहां गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क भोजन करवाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया जाता है।