बुधवार को वायुसेना से विशेष दल शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में उपस्थित हुआ और सर्जेंट राजीव खताना ने सेमिनार के माध्यम से वायुसेना में भर्ती हेतु अग्निपथ योजना के अन्तगर्त भारतीय वायु सेना के अग्निविरवायु में भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम का शुभआरम्भ प्राचार्य डॉ . एम. एल धाकड़ द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशेष अथिति कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा की 1857 की क्रांति की पहली गोली नीमच में चली और विद्यार्थियो को सेना में भर्ती हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम मे एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में एसडीएम पवन बरिया , डिप्टी कलेक्टर रश्मि श्रीवास्तव , डिप्टी कलेक्टर किरण अंजना उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रो. अरुण चौरसिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो.सुशील मईड़ा एवं डॉ अनिल जैन , प्रो .सुदेश कलम , प्रो.सुमित मेडा ,डॉ स्मिता रावत ,और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था । कार्यक्रम का आभार डॉ .जी• के कुमावत द्वारा किया गया ।