भारत राष्ट्र के सबसे पुराने एवं वरिष्ठ संगठनों में से एक अ. भा. क्ष. महासभा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रामकुमार सिकरवार एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यशपाल सिंह सिसौदिया की सहमति से और सत्येंद्र सिंह राठौड़ ( पतलसी )व राजदीप सिंह राठौड़ ( रानीपुरा )की अनुशंसा पर कुं. हिम्मत सिंह चन्द्रावत को नीमच जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया. यह पद आपकी सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग कर क्षत्रिय समाज के लिए समर्पण को देखते हुए दिया गया है. बहुत जल्द हिम्मत सिंह जी अपनी राजपूत जिला कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे.