KHABAR : कर्नाटक के राज्‍यपाल थावरचंद्र गेहलोत 4 अगस्‍त को नीमच जिले में विभिन्‍न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, पढ़े खबर

MP44 NEWS August 1, 2024, 6:34 pm Technology

नीमच 01 अगस्‍त 2024, कर्नाटक के राज्‍यपाल महामहिम थावरचंद्र गेहलोत 4 अगस्‍त रविवार को नीमच जिले में विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होगे। राज्‍यपाल गेहलोत 4 अगस्‍त को प्रात: 10.15 बजे नागदा से कार व्‍दारा प्रस्‍थान कर डेलनपुर, जावरा होते हुए दोपहर 2 बजे मनासा पहुंचकर गोर्वधन गौशाला परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। गेहलोत इसी दिन शाम 4 बजे कुकडेश्‍वर के पटवा मांगलिक भवन में सदगुरू कबीर संत सत्‍संग एवं हरियाली महोत्‍सव में शामिल होंने के पश्‍चात शाम 5.30 बजे भादवामाता पहुंचकर, भादवामाता मंदिर में दर्शन करेंगे और शाम 6.30 बजे हर्खियाखाल बालाजी मंदिर पहुंच कर दर्शन करने के बाद शाम 7 बजे जावरा के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });