नीमच, कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरूवार को जावद तहसील के ग्राम नागदा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर, बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान दर्ज सभी बच्चे कक्षा में उपस्थित पाए गए। कलेक्टर जैन ने कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से पाठ्य पुस्तकों में से हिंदी व अंग्रेजी के पाठ को पढ़वाकर उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। विद्यार्थियों ने पाठय पुस्तक को अच्छी तरह से पढा। कलेक्टर ने गांव नागदा में संचालित आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण कर दर्ज बच्चों की संख्या, बच्चों की उपस्थिति, दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य परीक्षण, आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने आंगनवाडी कार्यकर्ता व शिक्षकों को बच्चों को नियमित उपस्थिति बढाने और पालकों से सतत सम्पर्क कर, बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम राजेश शाह, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा व अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।