KHABAR : विधायक सखलेचा के प्रयासों से नीमच एवं सिवनी मेडिकल कॉलेज को मिली 50 सीटों की मंजूरी, नीमच जिले के लिए अच्छी खबर, पढ़े खबर

MP44 NEWS August 1, 2024, 7:18 pm Technology

नीमच मेडिकल कॉलेज को लेकर अच्छी खबर सामने आई है, सरकार ने तीन मेडिकल कालेज (नीमच, मंदसौर एवं सिवनी) में 50 सीट को लेकर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। वरिष्ट विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयास मेडिकल कॉलेज को लेकर सराहनीय रहे हैं। मंत्री रहते हुए सिवनी जिला सखलेचा के प्रभार में था, वहां भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना से लेकर पढ़ाई हेतु मंजूरी दिलवाने के लिए सखलेचा लगातार प्रयासरत रहे हैं। सखलेचा ने कहा कि "सभी जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयासों से आज नीमच जिला क्षेत्र को यह बड़ी सौगात मिली है, सांसद सुधीर गुप्ता जी सहित जिले के तीनो विधायकों, पत्रकारों, सामाजिक संगठनों एवं कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयासों से आज नीमच में मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहा है। अभी 50 सीटों की अनुमति मिली है, हमने 100 सीटों की अनुमति के लिए पुनः अपील दायर की है।" गौर मतलब है की पिछले दिनों नीमच, मंदसौर एवं सिवनी जिले के मेडिकल कॉलेज को उच्च स्तरीय टीम द्वारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने हेतु और अधिक तैयारी हेतु कहा गया था। जिसके पश्चात जनप्रतिनिधियों ने कॉलेज टीम के साथ बैठक कर जल्द तैयारी पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हाथ एवं सरकार तक बात पंहुचने की भी बात की थी, इस बार नीमच मेडिकल कॉलेज को 50 सीटों पर अध्ययन शुरू करवाने की अनुमति मिली है जो कि क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });