KHABAR : जिले के सभी किसान सखरा, समग्र, ई-केवायसी के कार्य अवश्‍य करवाएं, राजस्‍व महाअभियान के तहत नागदा एवं देपालपुरा के ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं से रूबरू हुए कलेक्‍टर, पढ़े खबर

August 1, 2024, 7:32 pm Technology

नीमच, प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि का लाभ प्राप्‍त करने के लिए किसानों की खसरा ई-केवायसी और फार्मर आई.डी.जरूरी है। जिले के सभी किसान अपनी फार्मर आईडी बनवाए और खसरा की ई-केवायसी अवश्‍य करवाए। राजस्‍व महाअभियान के तहत आयोजित शिविरों में किसानों की फार्मर आई.डी.बनवाई जा रही है। यह बात कलेक्‍टर दिनेश जैन ने गुरूवार को राजस्‍व महाअभियान के तहत जावद तहसील के ग्राम नागदा एवं देपालपुरा में आयोजित राजस्‍व सेवा शिविर में उपस्थि‍त किसानों एवं ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का निराकरण करते हुए कही। राजस्‍व महाअभियान के तहत गुरूवार को नीमच जिले की सभी तहसीलों के 16 गांवों में राजस्‍व शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का निराकरण राजस्‍व अधिकारियों व्‍दारा किया गया। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने ग्राम नागदा एवं देपालपुरा में ग्रामीणों की मांग पर स्‍वामित्‍व योजना के तहत अधिकार अ‍भिलेख से वंचित रहे शेष ग्रामीणों के मकानों का सर्वे कर आबादी घोषित करवाने का प्रस्‍ताव भेजने के निर्देश भी सरपंच एवं सचिव को दिए। कलेक्‍टर ने तहसीलदार को स्‍वामित्‍व से छूट गए घरों का सर्वे कर, आबादी घोषित करवाकर संबंधितों को अधिकार अभिलेख प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने राजस्‍व शिविर में ग्रामीणों से रूबरू होकर फोती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्‍शा दुरूस्‍ती के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि 2019 से पूर्व के सभी खातेदारों को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि का लाभ मिल रहा है और नामांतरण, बंटवारा का कोई भी प्रकरण ल‍ंबित नहीं है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });