नीमच,जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात प्रभारी नीमच व्दारा संयुक्त रूप से अतिवर्षा एवं बाढ की स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आर.टी.ओ. ने जिले के सभी यात्री बस संचालकों को निर्देश दिए कि वाहन से संबंधित दस्तावेज पूर्ण कर एवं अतिरिक्त बरसात होने के कारण पुल, नदी एवं नालों के उफान पर होने पर वाहन का संचालन नहीं करे। अत: उक्त निर्देशों के पालन न करने पर मोटरयान अधिनियम की धारा के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की जावेगी एवं समय-समय पर वाहन चैकिंग की जावेगी