नीमच 02 अगस्त 2024, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिले की मनासा तहसील के गांव जुनापानी में कृषक सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र का संचालन कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों व्दारा किया जा रहा है। इस एफपीओ को बीज उत्पादन एवं प्रमाणीकरण का पंजीयन भी प्रदान किया जा चुका है। कृषक सुविधा केंद्र जूनापानी में खाद, बीज विक्रय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने शुक्रवार को कृषक सुविधा केंद्र जुनापानी में फीता काटकर खाद, बीज, विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया। साथ ही एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत इस कृषक सुविधा केंद्र परिसर में लगाए जा रहे 200 पौधो के पौधारोपण का पौधा रौप कर शुभारंभ भी किया। इस मौके पर स्थानीय सरपंच, कृषकगण, जनपद सीईओ अरविंद डामोर एवं उपयंत्री मौसम मेरवाडिया व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने किया कुण्डालिया के अंकुर उपवन में पौधारोपण:- कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने ग्राम कुण्डालिया में ग्राम पंचायत व्दारा गौशाला के सामने स्थित अंकुर उपवन में पौधारोपण किया और अंकुर उपवन को अच्छी तरह से विकसित करने के निर्देश स्थानीय सरपंच एवं सचिव को दिए। बासनिया में अमृत सरोवर में सीडबाल से पौधारोपण:- कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने ग्राम पंचायत भगोरी के गांव बासनिया में पहाडियों पर लगभग 5 हजार कंटूरट्रेंच तैयार कर सीडबाल से पौधारोपण कार्य की तैयारियों का अवलोकन किया। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने सीडबाल से यहां पौधारोपण भी किया। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने यहां निर्मित अमृत सरोवर के किनारे पौधारोपण किया और अमृत सरोवर तथा मनरेगा के तहत निर्मित तालाब का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर स्थानीय सरपंच, कृषकगण, जनपद सीईओ अरविंद डामोर एवं उपयंत्री मौसम मेरवाडिया व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।