रामपुरा। तहसील मुख्यालय के समीप बुज-बेसला ग्राम के बीच सवारी बस पलटी खा गई। मिली जानकारी के अनुसार जयश्री बस जो नीमच से भवानीमंडी की तरफ जा रही थी रामपुरा के नजदीक बूच बेसला के बीच घोड़े को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक सिविल अस्पताल से घायलों को लेने एंबुलेंस रवाना हो चुकी थी।