KHABAR : वायडी नगर पुलिस को तस्करो की खबर लगते ही एक्शन में आई खाकी, देवडुंगरी फंटे के पास जैसे ही नाकाबंदी की तो चालक द्वारा पिकअप को भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उससे पकड़ लिया ओर अवैध पदार्थ का जखीरा पकड़ा, पढ़े खबर

MP44 NEWS August 3, 2024, 6:09 pm Technology

घटना का संक्षिप्त विवरण - पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा शराब तस्करो के अपराधियों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक संदीपसिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा उनि कपिल सौराष्ट्रीय की टीम को मिली सफलता । चोकी मुल्तानपुरा पर मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि एक बिना नंबर की सफेद रंग की पिकअप कच्ची शराब लेकर राजस्थान तऱफ से देवडुंगरी माताजी तिराहा होते हुए ग्राम मुल्तानपुरा तरफ आ रही है, यदि तत्काल कार्यवाही की जाए तो सफलता मिल सकती है तथा अवैध शराब के साथ शराब तस्करो को पकडा जा सकता है मुखबिर सुचना विश्वसनीय होने से चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा द्वारा फोर्स को लेकर तत्काल देवडुंगरी फंटे के पास ग्राम पित्याखेडी पहुच कर नाकाबंदी कर हमराह फोर्स व पंचानो की मदद से उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया तो पिकअप चालक द्वारा पिकअप को भगाने का प्रयास किया लेकिन हमराह फोर्स व पंचानो कि मदद से पिकअप चालक को पकड लिया तथा पिकअप चालक के पास बैठे दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। पिकअप चालक द्वारा अपना नाम पुछते अंसार उर्फ राजा पिता ताहिर हुसैन सोड़ा उम्र 26 साल निवासी मुल्तानपुरा का होना बताया तथा उसके पास बैठे दोनो व्यक्तियों का नाम पता पुछते पिकअप चालक ने अकबर पिता मुबारिक सोड़ा निवासी मुल्तानपुरा तथा आरिफ पिता शकुर सोड़ा निवासी मुल्तानपुरा पिकअप से कुद कर भाग गये बताया तथा वाहन को चैक करते उक्त पिकअप वाहन से 60 लीटर अवैध जहरीली हाथ भट्टी की शराब जप्त की गई उक्त कृत्य 34(2),49(क) आबकारी एक्ट का होने से थाना वायडीनगर पर उक्त तीनो आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्र 271/2024 धारा 34(2),49(क) आबकारी का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपी अंसार उर्फ राजा पिता ताहिर हुसैन सोड़ा उम्र 26 साल निवासी मुल्तानपुरा को न्यायालय पेश किया गया तथा अन्य दो फरार आरोपी अकबर पिता मुबारिक सोड़ा निवासी मुल्तानपुरा तथा आरिफ पिता शकुर सोड़ा निवासी मुल्तानपुरा की तलाश जारी है । जप्त शुदा मश्रुका 01. हाथ भट्टी की जहरीली शराब 60 लीटर किमती 6000 रु 02. एक सफेद रंग की बिना नंबर की पिकअप जिसके इंजन नंबर TNN4F91542 व चेचिस नंबर ZN2TNKN5F43038 किमती 5,00,000/- रुपये गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम – 01. अंसार उर्फ राजा पिता ताहिर हुसैन सोड़ा उम्र 26 साल निवासी मुल्तानपुरा 02.अकबर पिता मुबारिक सोड़ा निवासी मुल्तानपुरा ( फरार आरोपी ) 03. आरिफ पिता शकुर सोड़ा निवासी मुल्तानपुरा ( फरार आरोपी ) पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संदीपसिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वाय.डी.नगर मन्दसौर व चौकी प्रभारी मुल्तानपरा उनि कपिल सौराष्ट्रीय एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });