मनासा। अभिभाषक संघ मनासा के चुनाव निर्वाचन अधिकारी रमेशचंद्र पाटीदार, चुनाव अधिकारी गिरीराज पाराशर की उपस्थिति में संपन्न हुए। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कुल 135 मतदाता सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट में था, जिसमें से कुल 129 लोगाों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए दीपक गेहलोद को 61 वोट, अनुप बंम को 67 वोट, निरस्त वोट 1, वहीं उपाध्यक्ष के लिए मुकेश जोशी को 69 वोट, विनोद राठौर को 42 वोट, सितारा कुरैशी को 17 वोट मिले। जबकि 1 वोट निरस्त हुआ। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अनुप बम ने 6 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश जोशी विजयी रहे।