मंदसौर: पिपलियामंडी सामुदाहिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलेवरी कराने आई महिला ममता गोस्वामी ने पिपलीया हॉस्पिटल में MPW के पद पर पदस्थ दिलीप जोशी पर आरोप लगाया है, की शनिवार 3 अगस्त को में हॉस्पिटल डिलेवरी कराने आई थी, और मेरे साथ 108 पर पदस्थ मेरी ननद रेणुका गोस्वामी साथ थी,हॉस्पिटल स्टाप ने मेरे और मेरे परिजनों के साथ बदसलूकी की मंदसौर जिला हॉस्पिटल रेफर करने का दबाव बनाया और प्रसव पीड़ा के दौरान लेबर रूम के अंदर ताकाझांकी कर रहा था, जो मुझे अनकम्फटेबल लग रहा था, वही ममता गोस्वामी के परिजनों ने CM हेल्पलाइन 181 सहित आज मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी मंदसौर के नाम मल्हारगढ ब्लाक मेडिकल ऑफ़िसर जितेंद्र पाटीदार को ज्ञापन सौपकर सामुदायिक हॉस्पिटल में पदस्थ दिलीप जोशी के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की है, वही दिलीप जोशी ने उनके ऊपर लगाए आरोपों को गलत बताया,