KHABAR : वर्ष 2047 तक देश विकसित देशों की अग्रणी पंक्ति में होगा, कर्नाटक के राज्‍यपाल गेहलोत ने एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत मनासा में किया पौधारोपण, पढ़े खबर

MP44 NEWS August 5, 2024, 7:08 pm Technology

नीमच 4 अगस्‍त 2024, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्‍ट्र बनाने की परिकल्‍पना की है और इस दिशा में सरकार व्‍दारा अनेकों प्रयास किये जा रहे है। वर्ष 2047 तक भारत दुनिया के विकसित राष्‍ट्रों की अग्रणी पंक्ति में शामिल होगा। यह बात कर्नाटक के राज्‍यपाल थावरचंद गेहलोत ने रविवार को मनासा गौशाला में आयोजित हरियाली महोत्‍सव के तहत साढे पांच हजार पौधारोपण कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर सांसद सुधीर गुप्‍ता, विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू, विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार, पवन पाटीदार एवं न.प.मनासा की अध्‍यक्ष सीमा अजय तिवारी, पूर्व विधायक जितेन्‍द्र गेहलोत व अन्‍य जनप्रतिनिधि भी अतिथि के रूप में मंचासीन थे। राज्यपाल गेहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आव्‍हान पर एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत देशभर में वृहद स्‍तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। म.प्र. में तो पौधारोपण का बहुत अच्‍छा कार्य हुआ है। उन्‍होने कहा कि सभी लोग पेड लगाये, उनकी देखभाल कर बड़ा करें और पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बने। सांसद सुधीर गुप्‍ता ने कहा कि देश में दिव्‍यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में काफी अच्‍छा काम हुआ है। हम सभी सामाजिक समरसता से सरोकार रखते है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पेड लगाने का संकल्‍प लिया है। हम सभी पेड़ अवश्‍य लगाए और उसे बड़ा करें। सांसद गुप्‍ता ने लगाये गये पौधों का जीयो टैंगिंग करने का आव्‍हान भी किया। उन्‍होने मनासा क्षेत्र में विकास प्रोजेक्‍टो के बारे भी बताया। जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि भारतीय संस्‍कृति में हरियाली अमावस्‍या पर नीम, पीपल, वट वृक्ष का पौधारोपण करना शुभ माना गया है। यहॉ गौशाला में भी इन पौधो का पौधारोपण किया जा रहा है, यह अच्‍छी बात है। उन्‍होने कहा कि मनासा क्षेत्र में ग्रीनको पावर प्रोजेक्‍ट का काम तेजी से चल रहा है। यह मनासा एवं जिले के लिए बडी उपलब्धि है। विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार ने अपने उदबोधन में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के महत्‍व पर प्रकाश डाला। विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू ने मनासा क्षेत्र में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम की विस्‍तृत रूपरेखा बताते हुए कहा कि मनासा गौशाला में नीम, पीपल, वट वृक्ष सहित विभिन्‍न प्रजातियों के साढ़े पांच हजार पौधे लगाये जा रहे है। इन पौधो की सुरक्षा की पूरी व्‍यवस्‍था की गई है। उन्‍होने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को धन्‍यवाद भी दिया।प्रारंभ में अतिथियों ने स्‍वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया तथा मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू, सांसद सुधीर गुप्‍ता, विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच दिलीपसिह परिहार, शांतिलाल मालवीय, सीमा अजय तिवारी, आन्‍नद मानावत, गिरीश भटट, आनन्‍द श्रीवास्‍तव, प्रद्युम मारू एवं क्षेत्र के सरंपचगणों, जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम मनासा पवन बारिया, डीएफओ एस.के.अटोदे, एसडीओपी विमलेश उईके, महेन्‍द्र भटनागर, श्रवण पाटीदार सहित विभिन्‍न नगरीय निकायों के अध्‍यक्ष, जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक मनासा अनिरुद्ध मारू, विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार एवं अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण मित्र संस्था के सदस्यों आदि ने गौशाला परिसर में पौधारोपण भी किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });