KHABAR : जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई, जनसुनवाई में 106 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं, पढ़े खबर

MP44 NEWS August 6, 2024, 5:22 pm Technology

नीमच, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं अपर कलेक्‍टर लक्ष्‍मीगामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट में जनसुनवाई करते हुए 106 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई में भरभडिया के जगदीशचंद्र, कुण्‍ड़ला के लियाकत खां, भाटखेडी की कैलाशी बाई, मेंडकी की लक्ष्‍मीबाई, सरवानिया बोर के शंकरलाल, नानालाल, रतनीबाई, अंशीबाई, जीरन के लक्ष्‍मीचंद, अरनियाकुमार के लाला, लासुर की कौशल्‍याबाई, निलिया की कैलाशी बाई, भंवरासा के अशफाक हुसैन, बघाना के इमरान खान, बडकुआ के भेरूलाल, हाडी पिपलिया की सम्‍पतबाई, लसुडी तंवर के कैन्‍हयालाल, हतुनिया की जमनाबाई, न्‍यु इंदिरा नगर नीमच के भुपेन्‍द्र कुमार, पडदा की प्रभुबाई, नीमच के ओमप्रकाश सिंहल, जगेपुरा की शानूबाई, अल्‍हेड़ के सु‍रेश कुमार, बामनबर्डी के लक्ष्‍मीनारायण, दडौली के सुरजमल, फोफल्‍या के मदनलाल, लसुडियाआंत्री के गणेश, भगवानपुरा नीमच निवासी विशाल बैरागी, अरनिया बोराना के मुकेश गुर्जर, सरवानिया महाराज के जगदीश राठौर, तलाउ के रामलाल, मोडी के कारूलाल राठौर, चडोल के भेरूदास, जीरन के मदनलाल, अडमालिया के किशोरदास आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। जनसुनवाई में सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });