चित्तौड़गढ़। राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ का भंडार दिनांक 03 अगस्त 2024 को खोला गया था। भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकली दान राशि की गणना की जा रही है। प्रथम दिन की गणना में कुल 06 करोड़ 11 लाख रुपए चढ़ावा राशि प्राप्त हुई। शेष गणना का कार्य आज 06 अगस्त को किया गया। इस दौरान करीब 04 करोड़ 20 लाख 45 हजार रुपए की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई। दोनों चरणों की गणना में कुल 10 करोड़ 31 लाख 45 हजार रुपए निकले। तीसरे चरण की गणना का कार्य कल 07 अगस्त को पूर्ण किया जाएगा।