नीमच। नीमच हवाईपटटी पर प्रशिक्षु विमान उडाने वाले देशभर के पायलेट ट्रेनिंग ले रहे है। सुरक्षा की दृष्टि से हवाईपटटी के चारो और बाउंड्रीवाल बनाकर तार फेसिंग कर रखी है, ताकि कोई इंसान से लेकर जानवर प्रवेश न कर सके, इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा न हो। लेकिन समीप गुर्जर गस्ती में रहने वाले नकली गैंगस्टर अर्जुन गुर्जर और उसके साथी प्रशिक्षु पायलेटों के लिए खतरा बन रहे है। जबरन प्लेन उडने वाले इलाकें में प्रवेश कर मवेशी चरा रहे है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश अर्जुन गुर्जर और उसके साथियों ने बाउंड्रीवाल तोडकर तार चुरा लिए और मवेशी छोड दिए। जब सीनियर एक्जिक्यूटीव नितिन डोड ने मना किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। बघाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अर्जुन गुर्जर व उसके साथियों की तलाश तेज कर दी है। नीमच में हवाई पटटी पर पास के ही रहने वाले गुर्जर बस्ती के लोग नुकसान पहुंचा रहे है। बाउंड्रीवाल को तोडने का सिलसिला जारी है। यही नहीं प्रशिक्षु पायलेटों के साथ भी अर्जुन गुर्जर व अन्य उसके साथी अभ्रदता करते है और महिला पायलेटों के साथ अश्लील इशारें की घटनाएं भी पूर्व में हो चुकी है। बीती दिनांक 3 अगस्त 2024 को रात करीब तीन बजे अर्जुन गुर्जर, कमलेश गुर्जर, हनुमान गुर्जर, मुकेश गुर्जर सभी निवासी गुर्जर बस्ती पानी की टंकी के पास हिंगोरिया तार फेसिंग को काटकर अंदर घुस गए और हवाई पटटी क्षेत्र में खडी सोयाबीन की फसल, संतरे के पौधे सहित अन्य पौधों को नुकसान पहुंचाया। जब मवेशी चराने से मना किया तो नंगी नंगी गालिया दी और बोला कि तुमसे जो हो सके वो कर लेना। सुरक्षा गार्डों ने जब मवेशी चराने से मना किया तो बोला कि मवेशी चराने से मना किया तो तुम सबको जान से मार देंगे। तुम्हारे आने जाने का रास्ता बाहर ही है, हमसे कैसे बच पाओगे। अर्जुन गुर्जर सहित अन्य बदमाशों से पूरा स्टॉफ भयभीत है। पुलिस ने चाईम्स ऐविएशन प्रायवेट लिमिटेड हवाई पटटी बघाना के सीनियर एक्जिक्यूटीव एडमिनीस्ट्रेटीव नितिन पिता राजकुमार डोड की शिकायत पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश अर्जुन गुर्जर सहित चार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 329(3), 324(4),324(5), 296, 351(2), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश अर्जुन गुर्जर पर एक दर्जन अपराध दर्ज/ हवाईपटटी हिंगोरिया गुर्जर बस्ती के पास शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर रहने वाले अर्जुन गुर्जर के खिलाफ एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। अर्जुन गुर्जर एक निगरानीशुदा बदमाश और हिस्ट्रीशीटर की गिनती में शुमार है। आसपास के क्षेत्र में लोगों के खेतों में जबरन मवेशी चराना, लूटपाट करना, शराब के लिए पैसे मांगना सहित कई अवैध कार्यों में बदमाश अर्जुन गुर्जर लिप्त है। कुछ दिनों पूर्व बांछडा समुदाय की महिलाओं द्वारा पिटाई करने का फोटो भी वायरल हुआ था। बघाना पुलिस विभिन्न थानों से आरोपी अर्जुन गुर्जर का आपराधिक रिकार्ड मंगाकर जिलाबदर कार्यवाही भी पृथक से करने जा रही है।