नीमच- 40 वी सब जूनियर और 50 वी जूनियर नेशनल तैराकी चेम्पियनशिप भुवनेश्वर उड़ीसा में दिनांक 6 से 11 अगस्त तक आयोजित होना है जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया नीमच स्टार प्लेयर कनकश्री पिता तेजप्रकाश धारवाल अंडर 17 में तो स्तुति अग्रवाल पिता डॉ मनीष चमड़िया अंडर 14 में 400 मीटर आई एम में दिखाएंगे अपना दम और विकास पिता देवीचंद जाटव जैसिंगपुरा भी 200 मीटर बटर फ्लाय अपना हुनर दिखाएंगे । वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी एवम मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि नीमच नगर पालिका के सकारात्मक सहयोग और पूल पर तैनात कोचेस नीलेश घावरी ,आयुष गौड़ ,सुधा सोलंकी, अभिषेक अहीर व रोहित अहीर की कड़ी मेहनत और एक अकेडमी की तरह चल रही प्रेक्टिस मुख्य वजह है यहां नन्हे खिलाडी अनुशासन में रहते खेल से जुड़े हुए है । स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब, नीमच जिला तैराकी संघ , पूल स्टाफ ने खिलाड़ियो को दी शुभकामनाएं ।