नीमच , मनासा तहसील के ग्राम पडदां में विगत दिनों सरपंच के बेटे द्वारा आधी रात को पूर्व जनपद सदस्य जाकिर भाई अंसारी के घर पत्थरबाजी और जेसीबी से तोडफोडकर दीवाल गिराने के मामले में मनासा पुलिस द्वारा क्रास कायमी कर फरियादी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर ली। इस गंभीर मामले में जिला कांग्रेस नीमच के अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने संज्ञान लिया। जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमण्डल पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल से मिला और मनासा में कानून व्यवस्था के प्रति नाराजगी जताई और फरियादी जाकिर अंसारी से केस उठाकर जांच की मांग की। एसपी अंकित जायसवाल ने प्रतिनिधिमण्डल की बातों को ध्यान से सुना और कहा कि मैं डीएसपी मनासा से जांच करवाउंगा और दोषी लोगों पर कडी कार्यवाही करूंगा। जिला कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मंगेष संघई, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रशेखर पालीवाल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्याम सोनी, वरिष्ठ नेता रामप्रसाद कसेरा, पार्षद सत्यनारायण लक्षकार, जाकिर भाई अंसारी, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश धनगर, घीसालाल जाट आदि लोग शामिल थे।