नीमच। शहर की इंदिरा नगर बरखेड़ा रोड साईं नाथ कॉलोनी के यहां एक गौदाम में भीषण आगजनी हुई है। गौदाम में आगजनी हुई, तो आसपास के रहवासियों में भगदड़ मच गई, और फिर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुची। फिर आगजनी पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। बताया जा रहा है कि, छोटी सी आगजनी ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया,। हालांकि आगजनी की घटना पर काबू पा लिया गया है। वही आगजनी का कारण अब तक अज्ञात है। फिलहाल अभी यह पता नहीं लगा है कि इतनी भीषण आग कैसे लगी,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि, जिस गौदाम में आग लगी है। वह भंगार का गौदाम है, और यह इंदिरा नगर बरखेड़ा रोड पर बनी साईं नाथ रहवासी कॉलोनी में मौजूद है।