नीमच, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश भर में 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। तिरंगा अभियान के सफल आयोजन एवं व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के हर सम्भव प्रयास किए जाए। तिरंगा यात्राएं, रैली निकाली जाए। शहीद स्मारकों पर ध्वजारोहण कर तिरंगा ध्वज यात्राएं आयोजित की जाए। हर घर तिरंगा अभियान को सभी जिले जनअभियान के रूप में सफल बनाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलो के जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, एस.पी. व अन्य अधिकारियों से चर्चा करते हुए दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। नीमच के एनआईसी कक्ष में इस वीडियों कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अंकित जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिह चौहान, नीमच न.पा.अध्यक्ष स्वाति चौपडा, जनपदों के अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सभी जिलों को निर्देश दिए कि वे हर घर तिरंगा अभियान के तहत आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त संख्या में तिरंगा ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगो को प्रेरित कर हर एक घर पर तिरंगा ध्वज फहराएं। इस अभियान में विद्यार्थियों का भी सहयोग लिया जाए एवं स्थानीय निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सहभागीता भी सुनिश्चित की जाए। वी.सी.में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने रक्षाबंधन उत्सव एवं 10 अगस्त को श्योपुर जिले से लाडली बहनों को 1250 रूपये अंतरित करने एवं रक्षाबंधन पर विशेष उपहार की 250 रूपये की राशि अंतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में ग्राम, विकासखण्ड, नगरीय निकाय व जिला स्तर पर आयोजन करने सीधा प्रसारण कार्यक्रम मेंमहिलाओं, जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।