KHABAR : जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन के सभी लंबित आवेदनों का हुआ निराकरण-नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, पढ़े खबर

MP44NEWS August 7, 2024, 7:48 pm Technology

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच की जन्म-मृत्यु पंजीयन शाखा में विगत दिनों पोर्टल की समस्या के कारण जन्म-मृत्यु व विवाह संबंधी आवेदनों का निराकरण यथासमय नहीं हो पा रहा था तथा लगभग 600 आवेदन लंबित हो गये थे। पोर्टल की समस्या का निराकरण होते ही नगरपालिका द्वारा निरंतर प्रयास कर सभी लंबित आवेदनों का निराकरण किया गया है और अब प्रक्रिया के तहत निरंतर प्रमाण पत्र बनाने का कार्य जारी है। उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने बताया कि आवेदनकर्ताओं को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु एसएमएस व दुरभाष द्वारा सूचना दी जा रही है। आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं से अनुरोध है कि जिन्होंने भी जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन हेतु आवेदन किया था वे नगरपालिका की जन्म-मृत्यु पंजीयन शाखा में जाकर अपने प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });