KHABAR : शासकीय आर.वी. कालेज मनासा में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय आचार्य प्रफुल्लचंद्र जन्म दिवस कार्यक्रम आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं व्याख्यान कार्यक्रम, पढ़े खबर

MP44NEWS August 7, 2024, 7:53 pm Technology

मनासा, शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा जिला नीमच द्वारा आचार्य प्रफुल्लचंद्र राय जी के जन्मदिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं व्याख्यान कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज नीमच के डॉ.बी.के दानगढ एवं जाजू गर्ल्स कॉलेज नीमच के डॉ हिना हरित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी एवं आचार्य प्रफुल्लचंद्र राय जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ का हिस्सा लिया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को उद्बोधन दिया गया जिसमें डॉ.बी.के दानगढ द्वारा डॉ प्रफुल्ल चंद जी के द्वारा किए गए प्रयोग एवं स्वतंत्रता एवं सामाजिक क्षेत्र में किए गए योगदान को विस्तार से बताया वही डॉ हिना हरित ने आचार्य प्रफुलचंद्र जी के जीवन के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को संबोधित किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एम.एल. धाकड़, डॉ.बी.के दानगढ, डॉ हिना हरित, कार्यक्रम संयोजक प्रो. पंकज रसानिया प्रो. मुकेश मालवीय, डॉ.जी. के. कुमावत, डा.जितेंद्र अरोलिया प्रो.प्रेरणा शर्मा,प्रो.देवीलाल सुथार सहित समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रो. मुकेश मालवीय, डॉ. स्मिता रावत ने किया वहीं आभार प्रदर्शन डॉ आशीष द्विवेदी ने किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });