KHABAR : 3418 करोड़ की नीमच - जावद सूक्ष्म दाब सिंचाई योजना के टेण्डर जारी, विधायक परिहार ने मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार, पढ़े खबर

MP44 NEWS August 7, 2024, 8:20 pm Technology

नीमच-जावद सूक्ष्म दाब सिंचाई योजना 3418 करोड़ (तीन हजार चार सौ अठारह करोड़) की वित्तीय स्वीकृति कर टेंडर जारी करवाने पर आज वल्लभ भवन भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक परिहार ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन से नीमच जिले के हर खेत को पानी मिलेगा। परिहार ने नीमच जिले के सभी अन्नदाता किसान बंधुओं को सिंचाई योजना के टेण्डर जारी होने पर बधाई दी। ज्ञातव्य है कि बजट 2024-25 में नीमच-जावद सूक्ष्म दाब सिंचाई योजना हेतु वित्तीय राशि स्वीकृत की जा चुकी थी। नीमच-जावद सूक्ष्म दाब सिंचाई योजना के यथाषीघ्र क्रियान्वयन के लिए विधायक दिलीपसिंह परिहार निरंतर निरंतर प्रयासरत थे। इस अवसर पर विधायक परिहार के साथ मनासा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनिरुद्ध माधव मारु उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });