KHABAR : नेवड मे मां की याद में अनोखी पहल श्मशान में लगाए फलदार पांच वृक्ष, पढ़े खबर

August 8, 2024, 5:57 pm Technology

कुकड़ेश्वर नेवड गांव में अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज ने पर्यावरण बचाओ अभियान छेड़ा खाती समाज में किसी की जब भी मृत्यु होगी और जब उसे शमशान लेजाया जायेगा तब मुक्तिधाम श्मशान में उसकी याद में पांच फलदार वृक्ष लगाने का फैसला लेकर समाज के प्रमुख डॉक्टर बद्री लाल जी की काकी भुरी बाई की मृत्यु होने पर उनकी याद में मुक्तिधाम शमशान में पांच फलदार वृक्ष लगाए गए भुरीबाई की शव यात्रा में समाज जन एवं नेवड़ गांव के ग्रामीण जन एवं कुकड़ेश्वर नगर से मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल भी भुरी बाई की शव यात्रा में पहुंचे एवं समाज जनों ने अनोखी पहल लागू की जिसकी प्रशंसा करते हुए उनके साथ में डॉक्टर बद्री लाल जी खाती पटेल के सानिध्य में सभी समाज जनों ने मुक्तिधाम श्मशान में मां तेरे नाम कीअनोखी पहल लागू करते हुए पांच फलदार वृक्ष लगाए सभी समाज जनों ने भुरी बाई को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज के नीमच मंदसौर जिला के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल ने सभी समाज जनों को का बहुत आभार माना पर्यावरण बचाने की जो अनोखी पहन लागू की है जो फैसला सारानी है

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });