KHABAR : विधायक परिहार के प्रयास लाए रंग, मुण्डला से मांगरोल चक व राजपुरिया से जावी डामर मार्ग की स्वीकृति, पढ़े खबर

MP44 NEWS August 8, 2024, 7:31 pm Technology

नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार के अथक प्रयासों से नीमच विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण सडकों का जाल बिछ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की 2 प्रमुख सडकों की मांग पूरी हो रही है। इन सडकों के निर्माण और उन्नयन से राह आसान होगी और क्षेत्रवासियों को धूल और गड्डों से बडी राहत मिलेगी। ग्रामीण आवागमन को और अधिक सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए विधायक दिलीपसिंह परिहार के अथक प्रयासों से नीमच विधानसभा में 2 सडक निर्माण की स्वीकृति मुख्य बजट 2024-25 में मिली है, जिनमें मुण्डला से मांगरोल चक (3.00 किमी) लागत 3 करोड 39 लाख रूपये, राजपुरिया से जावी डामरीकृत मार्ग (3.80 किमी) लागत 4 करोड 11 लाख की सडक निर्माण की स्वीकृति मिली है। विधायक परिहार ने नीमच विधानसभा में ग्रामीण सडक मार्ग की वित्तीय स्वीकृति के लिये मुख्मयमंत्री डॉ.मोहन जी यादव एवं लोक निर्माण मंत्री राकेषसिंहजी का आभार व्यक्त किया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });