मनासा, मंगलवार बुधवार की मध्यरात्रि में अज्ञात बदमाशों ने मनासा नगर के द्वारिकापुरी के समीप रॉयल रेसीडेंसी कालोनी में एक घर के सामने खड़ी एक कार को निशाना बनाते हुए चुरा ले गए ।जिसका सीसी टीवी केमरे का वीडीओ फुटेज भी सामने आया है जिसमें अज्ञात बदमाश सफेद रंग की कार चुराकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं । कार मालिक राकेश पिता बापुलाल लढा ने गुरुवार को मनासा थाने पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है । जिसमें बताया कि मंगलवार की रात 11 बजे मेरी हुंडई कंपनी की सेंट्रो कार RJ 09 -CA3764 घर के सामने खड़ी देखी थी ।सुबह उठकर देखा तो घर के सामने कार नहीं थी ।आसपास तलाश की लेकिन कही पता नहीं चला ।घटना की सूचना स्थानीय मनासा पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची मनासा पुलिस ने आसपास कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज तलाश की ।जिसमें अज्ञात बदमाश कार की लाक खोलकर कार को चुराकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।वही बताया जा रहा है अज्ञात बदमाश सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल से आए थे। जिसे वही छोड़कर कार चुरा ले गए ।हालाकि मनासा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात कार चुराने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।