सरस्वती शिशु मंदिर सर्वांगीण विकास की शिक्षा देने का अग्रणी संस्थान - अशोक रावत

दिलीप पाटीदार June 8, 2022, 2:48 pm Technology

रामपुरा - राष्ट्रीय शिक्षा नीति भैया, बहिनों को रचनात्मक, कलात्मक, कौशल विकास एवं सर्वांगीण विकास से परिपूर्ण शिक्षा देने का कार्य सरस्वती शिशु मंदिरों के माध्यम से किया जाएगा। सरस्वती शिशु मंदिर प्रारंभ से ही अपनी संस्कारित, रचनात्मक एवं सर्वांगीण शिक्षा देने का कार्य कर रहा है। शिशु मंदिर के आचार्य परिवार दृढ़ संकल्पित होकर भैया, बहिनों के भविष्य के नवनिर्माण में लगे हैं उक्त विचार विद्या भारती के निर्देशन में ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा द्वारा मार्गदर्शित सरस्वती शिशु मंदिर के नीमच, मनासा, गरोठ, मल्हारगढ़ जिले की ग्रामीण इकाइयों के आचार्य, दीदीयों के विभागीय नवीन आचार्य शिक्षण वर्ग एवं शिशु वाटिका वर्ग सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर उमावि रामपुरा में बतौर मुख्य वक्ता वर्ग संयोजक नीमच जिला प्रमुख अशोक रावत ने व्यक्त किया। वर्ग में प्रातः से रात्रि तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दिशा निर्देश अनुसार शिक्षण का किया जा रहा है। वर्ग में विभागश: संचालन टोलियों के माध्यम से खेल, शारीरिक, प्रार्थना, वंदना, शिक्षण, कौशल विकास, रचात्मक, कलात्मक गतिविधियाँ का संचालन समय सारणी अनुसार चल रहा है। वर्ग के उदघाटन में ग्राम भारती नीमच जिला प्रमुख, वर्ग संयोजक अशोक रावत, ग्राम भारती मनासा जिला इकाई अध्यक्ष मदनलाल झंवर, जिला सचिव यशवंत सोनी, वर्ग सह संयोजक सुनील सोनी मंचासीन थे। उदघाटन सत्र का संचालन विष्णु पंवार ने किया। उक्त जानकारी वर्ग प्रचार प्रमुख दिलीप पाटीदार जावी ने दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });