BIG NEWS : चलती बस के अगले हिस्से से निकलने लगा धुआं, अफरा-तफरी के बीच बस से कूदे यात्री, तत्काल मैकेनिक को किया रवाना, बस का टर्बो इंजन फेल होने से हुआ हादसा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 12, 2024, 12:38 pm Technology

इंदौर - में बीआरटीएस पर चलने वाली आईबस में अचानक धुआं निकलने लगा। यह देखकर ड्राइवर ने बस को कंट्रोल किया। लेकिन कुछ ही देर में बस बंद होकर रुक गई। घटना सोमवार सुबह पलासिया से गीताभवन के बीच की है। बस में अधिकांश स्टूडेंट सवार थे। अचानक धुआं निकलते देख बस में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्री चलती बस से कूदने लगे। इसमें बैठी छात्राओं में से एक को पैर में चोट आई है। बस रोककर ड्राइवर-कंडक्टर ने एआईसीटीएसएल को फोन लगाकर सूचना दी गई। और बस में बैठे यात्रियों को एक-एक कर नीचे सुरक्षित उतारा गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहां से तत्काल मैकेनिक को रवाना किया गया। मैकेनिक ने मौके पर पहुंचकर केबल का कनेक्शन काट दिया। कुछ ही देर में बस से धुआं निकलना बंद हो गया। एआईसीटीएसएल की पीआरओ मालासिंह ठाकुर ने बताया कि तकनीकी कारणों से आई बस का टर्बो इंजन फेल होने से सफेद धुंआ निकला। किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। सभी यात्रियों को तत्काल अन्य बस में शिफ्ट किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });