NEWS : महाविद्यालय द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन, "भारत माता की जय " वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद के नारो से गूँज उठा शहर, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 12, 2024, 5:35 pm Technology

मनासा - शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मनासा महाविद्यालय में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । तिरंगा रैली का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा तिरंगा लहराकर किया गया । रैली महाविद्यालय से मनासा के मुख्य मार्गो से होती हुई झंडा चौराहा तक पहुँची । रैली में एन सी सी और एन एस एस के कैडेट्स द्वारा शहीदो की याद में "भारत माता की जय " वंदे मातरम् , इंकलाब जिंदाबाद के नारो से मनासा शहर गूँज उठा । झण्डा चौक पर शासन के निर्देशानुसार तिरंगा सेल्फ़ी अभियान के तहत सभी विद्यार्थी एवं प्राध्यापको ने तिरंगा सेल्फ़ी फोटो लिये गए और भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किये गए । रैली का समापन महाविद्यालय के प्रांगण में "जन गण मन "राष्ट्रगान के साथ हुआ । संपूर्ण तिरंगा रैली की व्यवस्था एन सी सी प्रभारी प्रो.सुशील मईड़ा द्वारा की गई तथा संचालन प्रो. सुमित मेडा द्वारा किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });