भोपाल - मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार बनने के करीब 7 महीने बाद मंत्रियों को जिले के प्रभार सौंप दिए गए हैं कैबिनेट मंत्रियों को दो जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है बताया जा रहा है कि इंदौर जिले के प्रभार को लेकर कई मंत्रियों द्वारा रुचि दिखाई जा रही थी वहीं राजधानी भोपाल का प्रभार मंत्री चेतन कश्यप को सौंपा गया है भोपाल के अलावा कश्यप को राजगढ़ जिले की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है निर्मला भूरिया को मंदसौर और नीमच का प्रभार मिला है आपको बता दे की कुमारी निर्मला भूरिया ने राजनैतिक जीवन की शुरूआत अखिल भारतीय कांग्रेस से की थी। वे 1990 में प्रदेश युवक कांग्रेस की संयुक्त सचिव बनीं। वे 1993 में दसवीं विधानसभा की सदस्य निर्वाचित हुई एवं प्राक्कलन समिति की सदस्य कुमारी निर्मला भूरिया एवं 1994 में मध्यप्रदेश कांग्रेस (इ.) की संयुक्त सचिव रही। कुमारी निर्मला भूरिया 1998 में भा.ज. युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य बनी। 1998 में 11वें विधान सभा की सदस्य निर्वाचित हुई एवं महिला तथा बाल कल्याण समिति की सदस्य, 1999 में भा.ज.पा. के अनुसूचित जन जाति मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भा.ज.पा. राष्ट्रीय परिषद की सदस्य निर्वाचित हुई। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में चीन, युवा महोत्सव में क्यूबा और हांगकांग, लंदन, फ्रांस, स्विटजरलैण्ड, आस्ट्रिया, नीदरलैंड, इटली, बैल्जियम, यू.के. और दुबई की यात्रा की। वर्ष 2003 में 12वीं विधान सभा, वर्ष 2013 में 14वीं विधान सभा एवं वर्ष 2023 में 16वीं विधानसभा सदस्य के रूप में 5वीं बार सदस्य निर्वाचित हुई। उन्होंने 25 दिसम्बर को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।