NEWS : जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं एडीएम ने की जनसुनवाई, 97 लोगों की सुनी समस्‍याएं, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 13, 2024, 6:21 pm Technology

नीमच - जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्‍टर गुरूप्रसाद एवं एडीएम लक्ष्‍मी गामड ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट में जनसुनवाई कर, 97 आवेदको की समस्‍याए सुनी और उनका तत्‍परतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में खेडा राठौर के कमलेश, मजिरिया के मोहनलाल, जीरन की रेखा, प्रिया, एवं राजेश, खजुरिया के रतनलाल, बर्डिया की गट्टूबाई जीरन के शांतिलाल, यादवमण्‍डी की जान्‍हवी, सीआरपीएफ के महावीर सिह, खेडली की राजीबाई, नीमच के युसुफ, जावी के सुरेश, जागोली के रमेशचंद्र, मनासा की सम्‍पतबाई, पावटी के राधेश्‍याम, हुडको कॉलोनी नीमच के अनिल सक्‍सेना, कानाखेडा के अंजीतमल, पडदा के श्‍यामसुंदर, जीरन के तुसलीराम, यादव मण्‍डी नीमच की मुन्‍नीबाई, रावणरूण्‍डी के कृष्‍णदास बैरागी, नीमच के राजेश कुमार आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });