नीमच - नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार की शाम को मालवा की वैष्णो देवी के नाम से सुप्रसिद्ध महामाया मां भादवा माता के मंदिर पहुंचकर मां भादवा माता के दर्शन किए और जिले की सुख समृद्धि और प्रगति की प्रार्थना भी मां भादवा माता से की ।कलेक्टर ने महामाया मां भादवा माताजी के मंदिर में आरती में भी भाग लिया और एसडीएम डॉ ममता खेड़े से भादवा माता में चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने श्रद्धालुऔ की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भादवा माताजी में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ एसडीम डॉ ममता खेड़े प्रबंधक श्री अजय एरन ,नायब तहसीलदार सुश्री कविता कडेला, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। भादवा माता संस्थान के प्रबंधक श्री अजय एरन ने संस्थान की ओर से कलेक्टर का स्वागत किया और उन्हें महामाया मां भादवा माता जी की तस्वीर भेंट की।