नीमच - देशभक्ति की जागृति के उद्देश्यों को लेकर विगत 3 वर्षों से आयोजित तिरंगा उत्सव समिति नीमच के तत्वाधान में नीमच शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर राष्ट्रीय त्योहार आजादी पर्व 15 अगस्त के पावन उपलक्ष्य में अगस्त को सुबह 11 बजे, एक भव्य तिरंगा यात्रा वाहन रैली के रूप में निकाली जाएगी जिसमें सभी युवा दो पहिया वाहनों पर हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय घोष के साथ निकलेंगे। इस अवसर पर युवा वर्ग वंदे मातरम गीत गाएंगे। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ लायंस पार्क से होगा। रैली उद्घाटन समारोह के अतिथि के रूप में विधायक दिलीप सिंह परिहार ,जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ,मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू शुभारंभ करेंगे। तिरंगा वाहन रैली लायंस पार्क से प्रारंभ होकर लायंस प्लैटिनम चौराहा, कमल चौक, शनि मंदिर चौराहा,शाहिद हेमू कॉलोनी चौराहा, विश्वकर्मा सर्किल, खुमान सिंहशिवाजी सर्कल,डाक बांग्ला चौराहा, भगवानपुरा चौराहा, पिपली चौक, शिवाजी सर्कल प्रताप चौक, सांवरिया मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड बारादरी चौराहा ,नया बाजार ,श्री राम चौक, नरसिंह मंदिर ,घंटाघर, जाजू बिल्डिंग , पुस्तक बाजार होते हुए भारत माता चौक 40 विद्युत चौराहे पर संपन्न होगी। कार्यक्रम का समापन भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और राष्ट्रगान से होगा।इस अवसर पर युवाओं द्वारा मार्ग में शहीद हेमू कॉलानी, पूर्व विधायक स्वर्गीय खुमान सिंह शिवाजी ,भीमरावअंबेडकर ,देश के महान योद्धा शिवाजी, स्वतंत्रता संग्राम के महानायक महाराणा प्रताप एवं भारत माता की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा।