KHABAR : नपा की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा का फायनल मैच व पुरस्कार वितरण 15 को, एनएफए व ग्वालटोली के बीच होगा फायनल मैच, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 14, 2024, 12:33 pm Technology

नीमच - नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में डीएफए के सहयोग से आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा का समापन 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे दशहरा मैदान, नीमच में फायनल मैच व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। फायनल मैच एनएफए व ग्वालटोली के बीच खेला जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा व डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि फायनल मैच व पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक अंकीत जायसवाल, सीआरपीएफ डीआईजी एस.एल.सी. खुप, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, समाजसेवी संतोष चौपड़ा, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत, पूर्व नपाध्यक्ष रघुराजसिंह चौरड़िया, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सुरेन्द्र सेठी उपस्थित रहेंगे। नपा कार्यालय अधीक्षक व डीएफए पदाधिकारियों ने खेल प्रेमी जनता से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });