BIG_NEWS : एमपी के इस जिले में तीन ट्रकों की आपस में भिड़त, दो लोगों की दर्दनाक मौत, गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, 4 लोग हुए गंभीर घायल

MP44NEWS August 16, 2024, 11:56 am Technology

शाजापुर में तीन ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल है। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हादसा आगरा-मुंबई हाईवे पर शुक्रवार तड़के साढ़े 4 बजे हुआ। एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि एक ट्रक में स्क्रैप भरा था और दो मिनी ट्रकों में सब्जियां थीं। करेड़ी नाका के पास तीनों एक-दूसरे से टकरा गए। एक्सीडेंट की वजह से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। यातायात और लाल घाटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रकों को सड़क से हटाया। इसके बाद ट्रैफिक क्लियर हो सका। दोनों मिनी ट्रक राजस्थान और ट्रक उत्तर प्रदेश पासिंग है। सड़क पर गाय बैठी थी, ड्राइवर वाहन दूसरी साइड ले आया घायल ड्राइवर हरिओम ने बताया मिनी ट्रक में सब्जियां लेकर चांदबड़ से गोरखपुर जा रहे थे। इसी बीच शाजापुर बायपास पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक चालक ने वाहन को अचानक दूसरी साइड लिया, जिसके कारण तीनों वाहन आपस में टकरा गए। तीनों गाड़ियों में दो-दो लोग थे। इनमें घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दो गंभीर घायलों को देवास रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक यूपी के फतेहाबाद रहने वाले थे। इनकी पहचान जयपाल बघेल (45) और अजीत यादव (32) के रूप में हुई है। गंभीर घायल चंद्रकांत (32) और हरिओम (27) कछुआ जिला आगरा के रहने वाले हैं। शाजापुर जिला अस्पताल में राशिद (32) और देवेंद्र प्रसाद शर्मा ग्राम (42) का इलाज जारी है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });