KHABAR : स्‍वतंत्रता दिवस पर विद्यालयों में विशेष भोज आयोजित, विधायक, कलेक्‍टर एवं एसपी ने शा.क.उ.मा.वि.नीमच सिटी में विद्यार्थियों के साथ किया भोजन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 16, 2024, 3:38 pm Technology

नीमच - स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में मध्‍यान्‍ह भोजन के तहत विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज आयोजित किया गया। विशेष भोजन में विद्यार्थियों को खीर, पुरी, सब्‍जी, हलवा एवं लड्डू परोसा गया। विधायक दिलीपसिह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिह चौहान, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, पु‍लिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम लक्ष्‍मी गामड ने अन्‍य अधिकारियों के साथ नीमच के एकीकृत शा.क.उ.मा.वि.नीमच सिटी(कोठी स्‍कूल) में विशेष भोज में शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन गृहण किया। इसी तरह एकीकृत माध्‍यमिक विद्यालय नयागांव में भी स्‍वतंत्रता दिवस पर विशेष भोज आयोजित किया गया। इस विशेष भोज में प्राचार्य शोभा मगन एवं सभी 19 शिक्षकगणों ने उपस्थित होकर मध्‍यान्‍ह भोजन में भाग लिया। इस मौके पर दर्ज 270 विद्यार्थियों में से 250 विद्यार्थियों ने मध्‍यान्‍ह भोजन ग्रहण किया। विशेष भोज में खीर, पुरी, आलु की सब्‍जी एवं लड्डू प्रदान किए गए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });